‘किंग क्वीन 2019’ के मंच से मिला पर्यावरण संरक्षण का सन्देश

संवाददाता – रानी चौधरी, छात्रा – प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय

कोलकाता : “सेव् द ग्रीन” अर्थात पर्यावरण संरक्षण के सन्देश के साथ ‘किंग क्वीन 2019’ प्रतियोगिता का दूसरा ऑडिशन 22 सितम्बर को आयोजित किया गया। यह न्ऑचडिशन दो सत्र में आयोजित हुआ। इसके पहला सत्र फैशन तथा दूसरा सत्र प्रतिभा पर केन्द्रित था। ‘सेव द ग्रीन’ यानी हरियाली को बचाने का सन्देश देते हुए युवा रैम्प पर चले।  इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चिरश्री राय के अतिरिक्त शर्मिला माइती, चन्द्री मुखर्जी , सोम लाहिड़ी, सुचेतना दे, स्वपन रॉय, पायल पॉल और शफ़ाक़त कलीम  भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस  कार्यक्रम का संचालन शगुफ्ता हनाफ़ी ने किया। प्रतियोगिता में 16  से 30 वर्ष के 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता की खासियत यह है कि इसमें आकलन बाहरी सौन्दर्य के साथ आन्तरिक सौन्दर्य पर भी केन्द्रित है। दूसरे सत्र में नृत्य, अभिनय, संगीत जैसी  प्रतिभा व हुनर दिखा। अधिकांश प्रतिभागी पहली  बार इस तरह की किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे।  लॉन्चर्ज की सह प्रमुख तथा किंग क्वीन की सह आयोजक निदेशक शगुफ्ता हनाफी ने बताया कि  इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भी प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं की प्रतिभा को सामने लाना है। और यह कई माध्यमों से सामने लायी जाएगी। आयोजन में फिल्म व विज्ञापन क्षेत्र से जुड़ी कई हस्तियों की नजर युवाओं पर है जिससे युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार क्षेत्र विशेष से जोड़ा जा सके। प्रतियोगिता के लिए भारत के कई पूर्वी राज्यों में ऑडिशन हो रहे हैं। प्रतियोगिता का अंतिम चरण इसी साल दिसम्बर में होगा।

यह कवरेज हमारी युवा प्रतिभा प्रोत्साहन व प्रशिक्षण योजना   का हिस्सा है।

अगर आप भी शुभजिता से जुड़ना चाहें तो सम्पर्क कर सकते हैं।

शुभ सृजन सम्पर्क ई डायरेक्टरी के माध्यम से अपनी प्रतिभा को सामने लाने के लिए  पंजीकरण करें

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।