वाराणसी । वाराणसी में पहली बार महिलाओं के लिए पर्यटन विभाग सीट आरक्षित कर रहा है. इसमें महिला गाइड शामिल होंगी । इसको लेकर के विभाग बाकायदा महिलाओं को प्रशिक्षण भी देगा. गौरतलब हो कि जी-20 में काशी आने वाली महिला मेहमानों के लिए महिला गाइड की आवश्यकता हुई थी जिसको देखते हुए विभाग में महिला गाइड्स की नियुक्ति के साथ उनके आरक्षण का प्लान बनाया गया है । पर्यटन विभाग की तरफ से इन महिला गाइड्स को नियुक्त किया जाएगा. इसके साथ ही इन महिलाओं को आज के परिवेश के हिसाब से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे वे विदेशी मेहमानों के साथ गाइड का काम कर सकें । जी-20 में इस बार विदेशी महिला मेहमानों को गाइड करने के लिए महिला गाइड की भी जररूत समझ में आई है । ‘वर्तमान में वाराणसी में पर्यटकों की संख्या बहुत ही अधिक हो गई है । बीते कई सालों के मुकाबले वाराणसी में पर्यटकों की संख्या 10 गुना बढ़ी है । इनमें घरेलू और विदेशी पर्यटकों दोनों की संख्या शामिल है । वाराणसी आने वाले पर्यटकों को वाराणसी के स्थानों से परिचित करा सकें, यहां के हेरिटेज, यहां के घाट का परिचय करा सकें. इसके लिए आवश्यकता है कि हम कुछ नए गाइड्स भी बनाएं । वाराणसी में महिला गाइड्स की संख्या लगभग 15 से 20 है । उनमें से बहुत से गाइड वर्तमान में काम कर रही हैं. कुछ नहीं भी कर रही हैं. इनको प्रशिक्षण के रूप में आज के परिवेश से परिचित कराने के लिए और कुछ नए गाइड्स को जोड़ने के लिए भी हम प्रयासरत हैं । विभाग के माध्यम से हम इन्हें प्रशिक्षण दिलाएंगे. इसके साथ ही पर्यटन उप निदेशक का कहना है कि, सभी गाइड्स को प्रशिक्षण दिलाने के साथ ही पर्यटन विभाग में जितनी महिला गाइड्स की आवश्यकता है, जल्द से जल्द उन्हें भी प्रशिक्षण दिलाया जाएगा । इस दौरान गाइड्स को बताया जाएगा कि वाराणसी में आने वाले पर्यटकों को किस तरह से वाराणसी के बारे में बताना है। उनका स्वागत किस तरह से करना है । इसके साथ ही वाराणसी की ऐसी कौन सी जगहें हैं ,जिनके बारे में उनका जानना जरूरी है. इसके साथ ही उन्हें अलग-अलग भाषाओं की ट्रेनिंग भी जा रही है, जिससे कि वह ठीक तरीके से विदेशी पर्यटकों को गाइड कर सकें। उन्हें लाइसेंस के साथ ही सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है ।