कोलकाता : भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) में आयोजित एक समारोह में कला और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 15 हस्तियों को ‘पंथी सम्मान 2020’ प्रदान किया गया। आईसीसीआर-कोलकाता के निदेशक गौतम दे को सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों, डॉ.सुदीप रंजन सरकार को वैश्विक सिनेमा, डॉ.अभिज्ञात को साहित्य व पत्रकारिता, काकोली सरकार रायचौधुरी को सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों, रीता झंवर को सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों, रत्नोत्तमा सेनगुप्ता को फ़िल्म मीडिया, हसैन हैदर खान को संगीत, संजीब सरकार को संगीत, एमएफ हुसैन को संगीत, रिजुरेखा चक्रवर्ती को साहित्य, पारिजात चक्रवर्ती को सिनेमा में अभिनय, अमलेश दासगुप्ता को फिल्म, स्नेहा चक्रवर्ती को लाइफ स्टाइल, गुलशना शेख को लाइफ स्टाइल, जॉन ई. जम्मिटपेस को संगीत के लिए सम्मानित किया गया। इस सम्मान का आयोजन पंथी आर्टहाउस की ओर से किया गया था। विविधता में एकता कार्यक्रम की थीम थी जिस पर सम्मानित व्यक्तियों व वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन पंथी आर्टहाउस की संस्थापक सोमाली ए विद्यार्थी ने किया।