कभी सोचा नहीं था कि कोई महिला क्रिकेटर पुरुषप्रधान बीसीसीआई का हिस्सा होगी : शांता

नयी दिल्ली : बीसीसीआई की नौ सदस्यीय शीर्ष परिषद का हिस्सा बनने जा रही भारत की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि कोई महिला क्रिकेटर पुरुषप्रधान भारतीय क्रिकेट बोर्ड का हिस्सा बनेगी । रंगास्वामी का भारतीय क्रिकेटर्स संघ (आईसीए) चुनाव में निर्विरोध चुना जाना तय है । वह बीसीसीआई की शीर्ष परिषद में उसकी महिला प्रतिनिधि होगी । पैंसठ बरस की रंगास्वामी ने कहा ,‘‘ मैने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि बोर्ड का हिस्सा बनूंगी । मैने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि कोई पुरुष क्रिकेटर भी इसमें होगा, हमें तो छोड़ दीजिये । कुछ लोग लोढा सिफारिशों की आलोचना कर रहे होंगे लेकिन उसी की वजह से बोर्ड में हमें प्रतिनिधित्व मिला है । यह पुरुषों के गढ में जगह बनाने जैसा है ।’ रंगास्वामी उस दौर में क्रिकेट खेलती थीं जब महिला क्रिकेट उपेक्षित था और बीसीसीआई से मान्यता नहीं मिली थी । उन्होंने कहा कि बीसीसीआई में महिला का प्रतिनिधित्व बहुत बड़ा बदलाव है । उन्होंने कहा कि रिटायर हो चुकी अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटरों को भी रणजी ट्राफी क्रिकेटरों के समान पेंशन मिलनी चाहिये । उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू क्रिकेटरों को बीसीसीआई पेंशन मिलनी चाहिये और उनकी मैच फीस में वृद्धि होनी चाहिये । रंगास्वामी ने कहा ,‘‘ मैं यह नहीं कहती कि रणजी क्रिकेटरों को पेंशन नहीं मिलनी चाहिये । मेरा सिर्फ इतना कहना है कि महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को उनके समान पेंशन मिलनी चाहिये । घरेलू क्रिकेटरों को अंडर 19 लड़कों के समान मैच फीस मिलना भी सही नहीं है ।’ उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 15 साल में महिला क्रिकेट में कोचिंग को बढावा देने के लिये कुछ खास नहीं किया गया । उन्होंने कहा ,‘‘ कई लेवल दो की महिला कोच लेवल तीन तक नहीं पहुँच सकीं । वे पेशेवर कोचिंग में नहीं जा सकी । मैं यह नहीं कहती कि महिला टीम का कोच पुरुष नहीं हो सकता लेकिन महिलाओं को सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होना चाहिये।’’

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।