कोलकाता : आईआईएम कलकत्ता की आगामी कक्षाएँ डिजिटल होंगी। अगस्त 2020 से आरम्भ होने वाली एमबीए की कक्षाएँ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन रखी गयी हैं। आईआईएम के शिक्षक आई पर्ल डॉट एआई (iPearl.ai) नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कक्षाएँ लेंगे। आई आई एम की निदेशक प्रो. अंजू सेठ ने कह कि कोविड -19 के दौरान शिक्षा प्रदान करना एक चुनौती है और ऑनलाइन माध्यम ऐसी स्थिति में उपयोगी है। ऐसी स्थिति में टेलेंट स्प्रिंट के माध्यम से ही अपने उद्देश्य प्राप्त कर सकते हैं। टेलेंट स्प्रिंट के सह संस्थापक औऱ सीईओ डॉ. शान्तनु पाल ने आईआईएम से हुई इस साझीदारी पर खुशी जाहिर की।