ऑनलाइन वर्ल्ड रिकॉर्ड में युवा कवि रोहित प्रसाद ‘पथिक’ ने बनायी जगह

आसनसोल : आसनसोल के युवा कवि व साहित्यकार रोहित प्रसाद “पथिक” ने विश्व स्तर पर मिलने वाला ” ऑनलाइन वर्ल्ड रिकॉर्ड ” में अपना नाम दर्ज किया. रोहित ने चार भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, बांग्ला व उर्दू मे कविता व कहानियां लिख ऑनलाइन वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनायी।.इससे पहले रोहित इंडिया बुक आॕफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। वही रोहित को ” यंगेस्ट मल्टिलिन्गुअल पोएट ” के खिताब से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह आसनसोल साहित्यिक संस्था ” आस्था ” के सभागार में ” विजया मिलन ” कार्यक्रम में प्रदान किया गया. विद्यासागर विश्वविद्यालय के डीन डॉ दामोदर मिश्र जी ने प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ से रोहित को सम्मानित किया. डॉ दामोदर मिश्र जी ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि रोहित के इस उपलब्धि पर हमें ही नहीं पूरे शिल्‍पांचल को गर्व है। चार भाषाओं में लिखना व जानना बहुत अच्छा है। इस मौके पर शिक्षक व वरिष्ठ कवि अवधेश कुमार अवधेश, आस्था के संयोजक नवीन चन्द्र सिंह व अध्यक्ष मनोहरलाल पटेल, प्रो० प्रमोद कुमार प्रसाद, दिनेश गुप्त गर्ग, कथाकार महावीर राजी, असित कुमार, रामजी दुबे, जयप्रकाश नारायण आदि वरिष्ठ अतिथिगण उपस्थित थे.

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।