कोलकाता । एसोचेम द्वारा हाल ही में 15वाँ अन्तरराष्ट्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास समिट 2022 नयी दिल्ली में आयोजित किया गया। सम्मेलन में हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एचआईटीके) को शोध के अनुकूल वातावरण विकसित करने के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही हेरिटेज बिजनेस स्कूल को पूर्वी क्षेत्र में प्लेसमेंट का उपयुक्त वातावरण बनाने के लिए पुरस्कृत किया गया। एसोचेम एडुकेशन समिट 2022 का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने किया। यह पुरस्कार हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ प्रदीप अग्रवाल ने ग्रहण किया। डब्ल्यूबीएसयू के पूर्व वीसी एचआईटीके के प्रिंसिपल प्रो. बासव चौधरी ने शिक्षा, महिला, बाल, युवा एव क्रीड़ा की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य राजेन्द्र अग्रवाल से यह पुरस्कार ग्रहण किया।