एनसीसी के 72वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर

कोलकाता : एनसीसी के 72 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कोलकाता बी ग्रुप मुख्यालय एनसीसी द्वारा एनसीसी क्लब हाउस कोलकाता में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैडेट्स में 178 एसडब्ल्यू और एसडी लड़कों और लड़कियों ने एक बड़े उद्देश्य के लिए रक्तदान किया। कोरोना के कारण इस वर्ष का कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से आयोजित किया गया। महामारी को देखते हुए एनसीसी निदेशालय (पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम)  सभी 6 मुख्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। सभी रक्तदाताओं का पहले स्वास्थ्य परीक्षण कमाण्ड हॉस्पिटल के डॉक्टरों और नर्सों द्वारा किया गया। जिन लोगों को स्वस्थ पाया गया, सिर्फ उनको ही रक्तदान करने की अनुमति मिली। प्रत्येक वर्ष के विपरीत इस वर्ष उत्सव ऑनलाइन हो रहा है। वर्तमान महामारी के सिलसिले में .जारी कार्यक्रम एनसीसी निदेशालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम के तहत सभी छह समूह मुख्यालयों में आयोजित किए जाते हैं। एनसीसी कैडेट्स के साथ स्टाफ ऑफिसरों ने भी सहयोग दिया। यह जानकारी पीआरओ मेजर डॉ. बी.बी. सिंह ने दी।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।