3 नवम्बर को खुदरा निवेशक दिवस मनायेगी एनएसई मुम्बई : एनएसई ने अपने 25 साल पूरे कर लिये हैं। इस अवसर पर आयोजित समारोह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुँची जहाँ उन्होंने क्लोजिंग बेल बजायी। समारोह में सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी समेत कई हस्तियाँ पहुँचीं। वित्त मंत्री ने इस उपलब्धि के लिए एनएसई को बधाई दी। एनएसई के प्रबन्ध निदेशक तथा सीईओ विक्रम लिमये ने कहा कि एनएसई ने पूँजी बाजार मे यूनिफाइड नेशनल मार्केट बनाया है। उन्होंने रजत जयन्ती वर्ष को विशेष बनाते हुए हर साल 3 नवम्बर को खुदरा निवेशक दिवस मनाने की घोषणा भी की। इस समय एनएसई 500 जिलों में 2500 कार्यक्रम संचालित कर रही है।