एडमास यूनिवर्सिटी का तीसरा दीक्षान्त समारोह सम्पन्न

कोलकाता : एडमास यूनिवर्सिटी का दीक्षान्त समारोह गत 22 जनवरी को आयोजित किया गया। दीक्षान्त समारोह में 243 स्नातकों और 63 स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को डिग्रियाँ प्रदान की गयीं। इसके अतिरिक्त स्कूल ऑफ फर्मास्यूटिकल टेक्नोलॉजी के 50 विद्यार्थियों ने डिप्लोमा प्राप्त किया। टेक्नोक्रैट तथा रुमा आचार्य को डी.एससी की उपाधि दी गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उद्यमी औऱ एचसीएल समूह के सह संस्थापक तथा इवॉल्को इंक, सान्ता क्लारा, अमेरिका के चेयरमैन अर्जुन मल्होत्रा उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि जब भी हम कोई काम करें, हमारे पास उसे करने का एक अलग तरीका होना चाहिए। किसी और की तरह बनने की कोशिश न करें। हर व्यक्ति खास होता है और आप (विद्यार्थी) भी खास हैं। प्रधान अतिथि के रूप में मस्कट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मेकेनिकल इंजीनियरिंग के वॉरेन एंड टाउनले रोशेनाउ प्रोफेसर ललित आनन्द मौजूद रहे। दीक्षान्त समारोह को सम्बोधित करते हुए एडमास यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर मधुसूदन चक्रवर्ती विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी। इस समय विश्वविद्यालय में 3237 विद्यार्थी और 118 शोधार्थी हैं। एडमास यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो. समित राय ने कहा कि विद्यार्थियों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय विशेष रूप से स्नातकोत्तर स्तर कई और पाठ्यक्रम लाने पर विचार कर रहा है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।