कोलकाता : हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एचआईटीके) ने हाल ही में मेगा अल्यूमनी मीट 2020 आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत परिसर भ्रमण यानी कैम्पस टूअर के साथ हुई। इसके बाद पुरस्कार समारोह हुआ जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में अपनी जगह बनाने वाले पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। ये विद्यार्थी अकादमिक, खेल, समाज सेवा, संस्कृति, कला जैसे क्षेत्रों में सक्रिय हैं। इस अवसर पर एचआईटीके के डांस क्लब्स., घूँघरु,और म्यूजिक क्लब रिजनेंस के सदस्यों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इन पूर्व छात्रों को एचआईटीके के सीईओ प्रदीप अग्रवाल ने संस्थान का ब्रांड एम्बास्डर बताया और कहा कि य़ह मंच उनकी सफलता का जश्न मनाने के लिए है।
2