कोलकाता : हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा प्रो. असिमा चटर्जी फाउंडेशन के साथ संयुक्त रूप से केमेस्ट्री फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट यानी मानव विकास हेतु रसायनशास्त्र पर दो दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गयी। गत 9 से 11 जनवरी तक चलने वाली इस संगोष्ठी में दुनिया भर के 100 से अधिक वैज्ञानिक व विद्वान सम्मिलित हुए। संगोष्ठी में फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका, मिस्त्र, इजराइल, जापान, चीन, सिंगापुर, तुर्की, इटली, ताइवान, दक्षिण कोरिया के अतिरिक्त भारत के आईआईटी और एनआईटी के विद्वान शामिल हुए।