कोलकाता । हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कोलकाता (एचआईटीके) ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल इंजीनियर्स (आईआईसीएचई) ने हाल ही में चेम्सपार्क -2022 आयोजित किया। इस राष्ट्रीय सम्मेलन का विषय रिसेंट ट्रेंड्स इन सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी था। संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रो वीसी एवं केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. चिरंजीव भट्टाचार्य ने आभासी माध्यम से सम्बोधित किया। उन्होंने स्ठायी औऱ रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में हो रहे काम की जानकारी दी। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में विशिष्ट अतिथि के रूप में एन बी इंस्टीट्यूट फॉर रूरल टेक्नोलॉजी भारत के सोलर मैन प्रो. एस.पी. गोन चौधरी भी उपस्थित थे। उद्धाटन भाषण में प्रो. एस. पी. गॉन चौधरी ने कहा कि आज के इंजीनियरों को नयी तकनीक का सृजन करना चाहिए जो स्थायी विकास में सहायक हों। सत्र में एचआईटीके के प्रिंसिपल प्रो. बासव चौधरी, आईआईसीएचई के कोलकाता केन्द्र के चेयरमैन अभिजीत मित्रा और एचआईटीके की केमिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. सुलग्ना चटर्जी उपस्थित थीं।