कोलकाता । हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन विभाग एवं आईईई माइक्रोवेव थ्योरी एंड टेक्नीक्स द्वारा एपी – एमटीटी के सहयोग से एक संवाद सत्र आयोजित हुआ। संवाद सत्र में अमेरिका के पेसाडोना कैलिफोर्निया स्थित कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नासा जेट प्रोपल्सन के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. गौतम चट्टोपाध्याय शामिल हुए। ‘मार्स लैंडिंग: रोवर एंड हेलिकॉप्टर’ विषय पर बोलते हुए डॉ. चट्टोपाध्याय ने कहा, “हमें पृथ्वी ग्रह के बाहर जीवन का कोई रूप नहीं मिला, यहां तक कि एक कोशिका भी नहीं मिली। लेकिन जीवन हो सकता है और इसकी खोज अभी बाकी है। ब्रह्मांड में खरबों ग्रह हैं और हम 5000 एक्सोप्लैनेट का अध्ययन कर रहे हैं जिसके लिए भारी मात्रा में निवेश की आवश्यकता होती है। किसी भी ग्रह पर जीवन को जीवित रखने के लिए उसकी सतह चट्टानी होनी चाहिए और पानी के अस्तित्व की संभावना होनी चाहिए।” विभिन्न उदाहरणों का हवाला देते हुए उन्होंने छात्रों को पर्सेवरेंस रोवर के बारे में एक विस्तृत प्रस्तुति दी, जो पिछले वर्ष मंगल पर उतरा है, साथ ही मंगल ग्रह पर एक हेलीकॉप्टर का पहला प्रक्षेपण भी किया गया था। इसे हाल ही में विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एक सफलता बनाने के लिए भी किया गया था। सत्र को भी संबोधित करते हुए डॉ. शिबन कौल, एमेरिटस प्रोफेसर, सेंटर फॉर एप्लाइड रिसर्च इन इलेक्ट्रॉनिक्स, आईआईटी दिल्ली और डॉ. चिन्मय साहा, एसोसिएट प्रोफेसर, भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान। दोनों ने क्रमशः माइक्रोवेव इंटीग्रेटेड सर्किट और सैटेलाइट ट्रैकिंग एप्लिकेशन पर नवीनतम तकनीकों के बारे में बात की। एचआईटीके के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस विभागाध्यक्ष प्रो. प्रबीर बनर्जी ने बताया संस्थान में एमटीटी – एपी स्टूडेंट्स चैप्टर शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि प्रो. एडी साइंटिफिक इंडेक्स द्वारा वर्ष 2022 के लिए प्रबीर बनर्जी को दुनिया भर के शीर्ष 100 वैज्ञानिकों में शामिल किया गया था।
हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ पी.के. अग्रवाल ने “छात्र विशेषज्ञों के साथ बातचीत से बहुत कुछ सीखते हैं और उन्हें अपने कौशल और ज्ञान को विकसित करने वाले ऐसे अवसरों का लाभ उठाना चाहिए।”