एक अन्धेरी गुफा की कहानी

सुचेतना डे वे वेसर वेग़ल स्टेट यूनिवर्सिटी की शोध छात्रा हैं। कई काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। रंगमंच, अभिनय, संगीत और लेखन में रुचि है। वह जिन्दगी को ऊर्जा की तरह देखती हैं और मानती हैं कि आप जैसा सोचते हैं, आपकी जिन्दगी भी वैसी ही होगी। सुचेतना शायरी के नाम से लिखती हैं। वह अब आपसे करेंगी ‘बेखौैफ बातें’ जो जिन्दगी जीने का देगी सलीका –

समाज एक ऐसे मोड़ पर पहुँच चुका है जहाँ अन्धेरा ज़्यादा और रोशनी कम है। सब जैसे हताश ,अकेले और सन्नाटे में जी रहे हैं। मुस्कुराहट मानो खो सी गयी है। न तो कोई किसी को वक्त दे रहा है और न ही किसी से बात करता है। सब जीती -जागती कठपुतलियों में बदल रहे हैं, जैसे हिम्मत हार चुके हैं। कई बार ज़िन्दगी बेज़ुबा हो जाती और हम बेगुनाह होकर उस गुनाह को ढोते है जिन्दगी भर।
इसी सोच को तो बदलना है । आज सबसे ज़्यादा युवा इसके बीच जी रहे हैं। उनमें जुनून है पर सही दिशा नहीं मिल पा रही है । गति, विधि, आहुति यह तीन आज त्रिकोण बन चुके हैं। न ये षटकोण पूजा है न कोई लकीर। ये एक सोच है सही मार्ग की तरफ। गति तभी सम्भव है जब इन्सान का मन शुद्ध हो। मन की शुद्दि सम्भव है सिर्फ अच्छी परवरिश और अच्छी परिवेश से। यहाँ जो माता- पिता, परम गुरु ,दोस्तों का बहुत बरा योगदान हैं। दूसरा है विधि, हर युवा आज मुकाम तक पहुँचने की कोशिश कर रहा है। वह सफल नही हो पा रहा। हताश हो रहा है । वे अपने आप को कमरे मे बंद कर रहे हैं । सबसे सम्बन्ध तोड़ रहे हैं, खुद को नशे की ओर धकेल रहे हैं और जब खुद को सम्भाल नहीं पा रहे हैं तो आत्महत्या कर रहे हैं। युवाओं की अपनी परेशानियाँ हैं और वजहें भी। वह दूसरों के लिए त्याग नहीं करना चाहता, अपने स्वार्थीपन की आहुति नहीं देना चाहता। वह खुद में गुम है। कभी प्रेमी या प्रेमिका के जाने का गम, कभी नौकरी न मिलने की चिन्ता और इन सबके बीच वह खुद को धकेलता है नशे की तरफ। सावधान होने की जरूरत है क्योंकि युवाओं में जज्बा और जाँबाजी, दोनों हैं जिससे आप एक नयी रोशनी की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। भरोसा रखिए अपनी चेतना पर। उमंग को दीजिये उड़ान। आपको जीनी है एक बेखौफ ज़िन्दगी। हाथ बढ़ाए और बस पार करते है एक साथ ये मुश्किल और वह भी होगी आसान –

‘ख़िलाफों को लिफाफों मे बंद रख/खयालों मे उमंग भर/ खयालातों को बदल /तू आगे बढ़ ।’

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।