कोलकाता ः लिटिल थेस्पियन तथा भारतीय भाषा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में नरेन्द्र मोहन की लंबी कविता ‘एक अदद सपने के लिए’ का काव्य मंचन कोलकाता की सुप्रसिद्ध रंगकर्मी उमा झुनझुनवाला के निर्देशन में भारतीय भाषा परिषद के सभागार में प्रस्तुत किया गया। इसकी प्रस्तु ति ’कहानी और कविता की अभिनयात्मक पाठ की कक्षा के 16 शिक्षार्थियों द्वारा की गयी। इन शिक्षार्थियों में शामिल हैं – राहुल कुमार भट्टाचार्य, विनोद यादव, पार्वती साव, कुसुम वर्मा, पूजा गोंड, आतिफ अंसारी, कृतार्थ पांडेय, निलांजन चटर्जी, गौरव गांगुली, सूर्यदेव राय, जैनुल आबदिन अंसारी, मारूफ खान, मुन्ना प्रसाद साव, विनय जायसवाल, शाइस्ता परवीन, सुमित गोस्वामी। सभी शिक्षार्थियों ने बेहतरीन प्रस्तुति द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। सभागार दर्शकों से खचाखच भरा था।
5 thoughts on “लम्बी कविता ‘एक अदद सपने के लिए’ का मंचन”
Comments are closed.
शुक्रिया सुषमा <3
I am honored. Thanks for the review.
विनम्र स्वागत दी
धन्यवाद सुषमा दी
स्वागत आपका