कोलकाता : कोविड -19 की परिस्थितियों के बीच सभी नियमों का पालन करते हुए एक्जिक्यूटिव पैलेस कॉम्प्लेक्स में पहली बार गणपति उत्सव आयोजित किया गया । महामारी की विकटता को देखते हुए गत वर्ष पूजा का आयोजन सम्भव नहीं हो सका था। इस बार स्थितियाँ बेहतर रहीं। अतएव इस कॉम्प्लेक्स में उत्सव का आयोजन पहली बार किया गया। कोरोना सम्बन्धी सावधानियों का पालन करते हुए महानगर के बागुईआटी इलाके में वीआईपी रोड स्थित इस कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रथम गणपति उत्सव की जानकारी कॉम्प्लेक्स के सचिव अंकित अग्रवाल ने दी। उन्होंने कहा कि गणपति पूजा आयोजित करने का निर्णय अंतिम क्षणों में लिया गया इसलिए इस वर्ष गणपति बप्पा की प्रतिमा खरीदी गयी है। अगले वर्ष से निर्धारित समय से पूर्व उत्सव की तैयारी की जाएगी। गणपति उत्सव देश के पश्चिमी राज्यों में मनाया जाता है परन्तु बंगाल में भी गणपति पूजा लोकप्रिय हो चुकी है। गौरतलब है कि गत 18 माह में आइसोलेशन की स्थिति बनी हुई है। गणपति पूजा को आयोजित करने में कॉम्प्लेक्स के सचिव अंकित अग्रवाल के अतिरिक्त कोषाध्यक्ष एम. पी. अग्रवाल और अध्यक्ष पी. एल. दास एवं कमेटी के अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।