कोलकाता । कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज के उर्दू विभाग में शिक्षक जनाब डॉ. वामिकुल इरशाद अलकादरी की किताब ‘शम्स कलकत्तावी : शख्स और शायर’ का लोकार्पण हुआ । इस मौके पर कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ, सत्या उपाध्याय के अलावा डॉ. दबीर अहमद, डॉ. सयेदा शरेकतुल मौला, विभागाध्यक्ष डॉ. नईम अनीस और निसार अहमद ने विचार रखे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. इम्तियाज अहमद ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन शिरीन जफर ने किया । डॉ. अलकादरी के शोधकार्य पर उनकी यह किताब आधारित है । शम्स के व्यक्तित्व पर रोशनी डालते हुए लेखक ने उर्दू साहित्य के विकास में बंगाल की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार रखे हैं । प्राचार्या डॉ. सत्या उपाध्याय ने स्वागत भाषण दिया । उन्होंने साहित्यिक – सांस्कृतिक एकता, भाईचारे एवं मानवीय मूल्यों का जिक्र किया जिनके बिना शिक्षा जगत की उन्नति सम्भव नहीं है ।