केसर इलायची श्रीखंड
सामग्री- दही- 3 कप पाउडर वाली चीनी- 1\2 कप इलायची पाउडर- 1 चम्मच केसर- चुटकीभर दूध- 2 चम्मच (गरम) गार्निशिंग के लिये- सूखे मेवे
विधि- दही को मलमल के कपड़े में बांध कर टांग दीजिये। करीबन 4 घंटों के लिये। फिर इसे निकाल लें और एक बडे़ कटोरे में रखें। अब इसमें चीनी, इलायची पाउडर और केसर वाला दूध मिलाएं। श्रीखंड को सर्विंग बाउल में डालें। सूखे मेवे से गार्निश करें। फिर फ्रिज में रख दें जिससे यह ठंडा हो जाए।
पनीर मक्खनवाला
सामग्री- 1 बड़ी प्याज 3 से 4 टमाटर ½ इंच अदरक 3 से 5 लहसुन की कलियां 2 जावित्री 2 से 3 हरी इलायची 1 इंच दालचीनी 2 से 3 लौंग 2 चम्मच काजू 1 कप पानी बाकी की सामग्री- 250 से 300 ग्राम पनीर 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पावडर या देगी मिर्च ¼ कप लो कैलोरी क्रीम 1 तेज पत्ता 1 हरी मिर्च 1.5 कप पानी ¾ चम्मच कस्तूरी मेथी ¼ गरम मसाला पावडर 1 चम्मच शहद या ½ चम्मच चीनी 2 से 2.5 चम्मच बटर 1 चम्मच क्रीम गार्निश करने के लिये 1 चमच घिसी पनीर गार्निष करने के लिये ½ इंच बारीक घिसी अदरक नमक- स्वदाअनुसार थोड़ी धनिया पत्ती
विधि- सबसे पहले कटी प्याज, टमाटर, अदरक, लहसुन, काजू, दालचीनी, लौंग और इलायची को 1 कप पानी डाल कर पैन में पका लें। इसे तब तक पकाएं जब तक की यह गल न जाए। फिर 15 मिनट के बाद इसे ठंडा होने के लिये किनारे रखें। जब यह ठंडी हो जाए तब इसे मिक्सर में पीस लें। काजू तक अच्छी तरह से पिस जाना चाहिये। अब उसी पैन में बटर डालें। फिर उसमें तेज पत्ता डाल कर चलाएं। इसके बाद उसमें मखनी पेस्ट डाल कर चलाएं। ऊपर से लाल मिर्च पावडर डाल कर धीमी आंच पर पकाएं। मसाले को अच्छी तरह से पका लें। जब मसाला बटर को छोड़ने लगे तब उसमें बीच से कटी हरी मिर्च, नमक और पानी डालें। अब इसे फिर चलाएं। 2 से 3 मिनट तक पकाएं। अब इसमें शहद या चीनी डालें। उसके बाद इसमें क्रीम, कसूरी मेथी और गरम मसाला डाल कर चलाएं और आंच को बंद कर दें। अब पनीर मक्खनवाला को क्रीम, घिसी पनीर, बारीक घिसी अदरक और धनिया पत्ती से सजा कर सर्व करें।