स्वतन्त्रता दिवस पर इस बार हमने आपसे एक खास उपहार माँगा था…कहा था कि आपकी आजादी का जश्न आप कैसे मना रहे है…हमें तस्वीरों और चित्रों में बताएँ….आपका प्यार ऐसा रहा है कि झोली भर तस्वीरें भी मिलीं और चित्र भी। वह चित्र भी बच्चों ने बनाए और अपने अन्दाज में आजादी को देखा…जैसा कि हमने वायदा किया था कि शुभजिता पर ऐसी कुछ प्रवष्टियों को प्रकाशित किया जाएगा…हम आपके लिए वह तस्वीरें और चित्र पेश कर रहे हैं। आप जिस तस्वीर को देख रहे हैं, वह हमें भेजी है आनन्द श्रीवास्तव ने। आनन्द ने अपनी बिटिया तुषिता की तस्वीर भेजी है और जिस अन्दाज में बच्ची ने झंडा थाम रखा है…वह नये भारत के प्रति हमारी उम्मीद को और बढ़ाता है। अब आगे बढ़ते हैं –