सहेलियों के साथ स्वाधीनता दिवस मनाना है और समझ नहीं आ रहा कि अंदाज अलग कैसे रहे । रंग और आजादी के रंग…इन रंगों में डूब जाने का मन हो तो खुद को डूब जाने दीजिए..सज जाने दीजिए…तीन रंग से सजाइए खुद को ।
तीन रंगों में किसी एक रंग का सूट पहनिए और उस पर लीजिए बांधनी या फुलकारी दुप्पटा । आप साड़ी भी पहन सकती हैं । तीन रंगों वाला दुप्पटा बाजार में खूब चल रहा है और यह आपके परिधान के साथ भी चलेगा ।
कॉटन या खादी चुनिए । सफेद रंग के साथ नीले, केसरिया और हरे रंग का दुप्पटा और साड़ी पहन रही हैं तो इन रंगों के ब्लाउज पहन सकती हैं । स्कर्ट के साथ भी मेल खाते रंगों का जादू चलेगा ।
आप मोती, ऑक्सीडाइज्ड और सोने या कुंदन के गहने पहन सकती हैं । अनारकली सूट पहन रही हैं तो चिकनकारी सूट पहनिए । तीन रंगों को मिलाकर चूड़ियां पहनिए और इसी तरह के झुमके पहन लीजिए ।
मोजरी पहनिए या कोल्हापुरी चप्पल । आई शैडो और नेल पेंट में भी केसरिया और हरे रंग या गहरे नीले रंग का उपयोग कर सकती हैं या फिर आँखों में सिर्फ काजल और तीन रंगों की बिन्दी लगा लीजिए….और क्या हो गयीं तैयार आप ।