कोलकाता ।आईलीड ने सुंदरबन के गोसाबा द्वीप पर बंद पड़े एक अस्पताल को पुनर्जीवित कर स्वास्थ्य सेवा में क्रांतिकारी बदलाव की शुरुआत की है, जिससे अब 10 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। यह पहल शिक्षा, स्वास्थ्य और नवाचार के संगम के रूप में क्षेत्र में आशा और उपचार का संदेश लेकर आई है। आईलीड के एलाइड हेल्थ साइंसेज विभाग ने हाल ही में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया, जिनमें थैलेसीमिया जांच, रक्तदान अभियान और नेत्र परीक्षण शामिल थे। साथ ही, जीवन रक्षक संसाधनों की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक स्थानीय ब्लड बैंक की भी स्थापना की जा रही है। परियोजना में ऑप्टोमेट्री, क्रिटिकल केयर टेक्नोलॉजी, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, मीडिया साइंस और इंटीरियर डिज़ाइन जैसे पाठ्यक्रमों के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र शामिल हैं। छात्र न केवल स्वास्थ्य सेवा प्रशिक्षण में भाग लेंगे, बल्कि अस्पताल के इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुंदरता बढ़ाने और रोगी संचार की योजना बनाने में भी सहयोग करेंगे। आधुनिक चिकित्सा उपकरण आरबी डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के अग्रवाल एवं गोयनका परिवार के द्वारा दान किए जा रहे हैं। यह अस्पताल नॉन-प्रॉफिट लेकिन सस्टेनेबल मॉडल पर संचालित होगा, जिसमें आईलीड की स्वास्थ्य टीम और प्रशिक्षित छात्र मिलकर संचालन करेंगे। इसके अलावा, टेलीमेडिसिन विशेषज्ञों और स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों का भी सहयोग प्राप्त होगा। इससे सुंदरबन के लोगों को दीर्घकालिक, विश्वसनीय और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। आईलीड के एलाइड हेल्थ साइंसेज कोर्सेज ऑप्टोमेट्री, क्रिटिकल केयर टेक्नोलॉजी, हॉस्पिटल मैनेजमेंट और मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्रदान करते हैं, जो छात्रों को स्वास्थ्य सेवा में प्रभावशाली भूमिका निभाने में सक्षम बनाते हैं।