अर्चना संस्था ने की  माँ दुर्गा की शब्दों से आराधना

कोलकाता : अर्चना संस्था की ओर से आयोजित गोष्ठी में नवरात्र के दौरान माँ दुर्गा की शब्दों द्वारा आराधना की। इस अवसर पर आभासी माध्यम पर सदस्याओं ने सक्रिय भागेदारी कर अपनी प्रस्तुति दी। मांँ तुम्हारे रूप की छवि दिखला दो एक बार/हर भावों में हर धड़कन में गूँज उठे झंकार, हे कौमारी इस वसुंधरा पर बहता सा तुम वह निर्मल जल हो – मृदुला कोठारी, क्यों तेरी आंँखों में आंँसू दिल में इतना दर्द समाया, मेरी सूखी हुई आंँखों में अब पानी नहीं है /सुरभित थी जिंदगी अब रातरानी नहीं है-प्रसन्न चोपड़ा,इतिहास के पन्ने बताते हैं कितनी लड़ाईयां लड़ी हमने, आदि शक्ति नारायणी अम्बे जय जगदम्बे-इंदू चांडक, सीढ़ी का हर तल है प्रतीक्षारत कि उसपर चढ़ने – उतरने वाले कुछ ठिठकें और मिलें, गाय को जब बाँध दिया गया खूँटे से…भारती मेहता, जागो माँ दुर्गा का आह्वान, मैं ही वह रहस्यमयी – डॉ वसुंधरा मिश्र, उषा श्राफ और समृद्धि आदि कवयित्रियों ने विभिन्न भावों की कविताएं सुनाई। सुशीला चनानी ने हाइकू, गीत और कविताएँ सुनाई वहीं हिम्मत चौरडिया ने विभिन्न संदेशों से युक्त- करें सौ बार वंदन/रोटी तो अनमोल (मुक्तक)/चंदन माटी देश की (कुंडलिया)/मैया थारो साचो है दरबार(गीत)/ सुनाए। जूम पर होने वाले इस कार्यक्रम का संचालन और तकनीकी सहयोग इंदू चांडक ने किया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।