अयोध्या और राम मंदिर का संपूर्ण इतिहास समेटे है 6 फुट की रामकथा

अयोध्या । अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे देश में एक लहर देखने को मिल रही है। समूचा भारत इन दिनों राममय हो चला है। घर-घर जाकर लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। राम मंदिर उद्घाटन और भगवान राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए गुजरात के अपूर्व शाह ने एक अनूठा उपहार तैयार किया है। अपूर्व शाह ने 6 फुट की आदमकद पुस्तक बनाई है। ‘राम एक आस्था का मंदिर’ नामक यह पुस्तक लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। अपूर्व शाह का कहना है कि उन्होंने यह पुस्तक राम मंदिर ट्रस्ट के चंपतराय को भेंट करने के लिए बनाई है। स्टील के फ्रेम में जड़ी इस पुस्तक की निर्माण लागत 80 हजार रुपये है। अपूर्व शाह अहमदाबाद में नवरंग प्रिंटर्स नाम से एक डिजिटल प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं। उन्होंने लगभग एक साल पहले इस पुस्तक को तैयार किया था। देशभर में होने वाले पुस्तक मेलों में इस पुस्तक का प्रदर्शन किया जाता है। इन दिनों अहमदाबाद बुक फेयर में यह पुस्तक लगाई गई है.अपूर्व शाह ने बताया कि 36 पन्नों की इस पुस्तक में अलग-अलग अध्याय दिए गए हैं। 90 इंच की इस पुस्तक में 1528 से लेकर 2020 तक का अयोध्या राम मंदिर का इतिहास दिया गया है। अयोध्या के इतिहास के अलावा इसमें भगवान राम के गुण और राम राज्य के बारे में लिखा है। पुस्तक में राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के लिए भी दो पन्ने दिए गए हैं। अपूर्व शाह ने 6 फुट की ‘राम एक आस्था का मंदिर’ पुस्तक की केवल एक ही प्रति तैयार की है. आम लोगों के लिए उन्होंने 11 इंच की छोटी पुस्तक तैयार की है। इस पुस्तक का मूल्य 300 रुपये है। इसमें भगवान राम का जीवन, पौराणिक अयोध्या का वर्णन, अयोध्या का इतिहास, हनुमान गढ़ी का इतिहास, भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम क्यों कहलाए जाते हैं, सीता रसोई का इतिहास, लक्ष्मण घाट, सरयू नदी का इतिहास, राजनीति और अयोध्या विवाद के बारे में विस्तार से लिखा गया है. कुल मिलाकर यह पुस्तक अयोध्या और राम मंदिर को जानने का एक अच्छा माध्यम है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।