अम्फान पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया ‘स्पेड’

कोलकाता : मई 2020 में कोलकाता में 2009 के चक्रवात आइला से भी भयावह अम्फान तूफान आया और इसे सदी की प्राकृतिक आपदाओं में भी गिना जा रहा है। अम्फान के कारण घर, पेड़, बिजली के खम्भे गिरे, गाँवों में पानी भर आया और लोग पुल और सड़कों पर आ गये। दो माह पहले से ही कोविड से पीड़ित महानगर में अम्फान के कारण स्थिति और भी बिगड़ गयी। अम्फान के कारण अर्थव्यवस्था को गहरी क्षति पहुँची, अन्न की कमी और महँगाई भी बढ़ गयी। ऐसी स्थिति में स्पेड दक्षिण 24 परगना के नामखाना और सागर द्वीप औऱ पूर्व मिदनापुर के सूताहाटा ब्लॉक में लोगों की मदद कर रहा है। इन इलाकों में भी लोग भोजन और पेयजल को तरस गये थे। इस स्थिति को देखते हुए स्पेड ने सोशल मीडिया खासकर फेसबुक का सहारा लिया. व्यक्तिगत और संस्थानगत सम्पर्कों की मदद से 6 लाख रुपये एकत्रित किये गये। स्पेड के स्व निर्भर समूहों की महिलाओं ने 1 हजार रुपये की कीमत वाले 600 बैग तैयार किये जिनमें जरूरी सामान थे। पीड़ित ग्रामीणों तक सहायता पहुँचाना भी एक चुनौती थी। मैटाडोर वैन्स,नाव औऱ पैदल ही पहुँचने की तैयारी की गयी। स्पेड इन दिनों माँ शारदा महिला संघ और पी यू पी ए के साथ काम कर रहा है और लम्बे समय से ऑक्सफैम इंडिया, इन्डो ग्लोबल सोशल सर्विसेज (आईजीएसएसएस) के साथ ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सक्रिय है। स्पेड का मानना है कि लोग आपदा के समय साथ खड़े होने को तैयार रहते हैं। स्पेड के निदेशक (संसाधन) इन्द्रजीत दत्त कहते हैं कि उनका यह गैर सरकारी संगठन पिछले 25 साल से जरूरतमंद लोगों के साथ है और आपदा के समय में राहत प्रदान कर रहा है, उनके साथ है। अब योजना पीड़ित लोगों के पुर्नवास की है, उनके जीवन – यापन की व्यवस्था कर देने की है और यथाशीघ्र स्कूल खड़ा करने की योजना है जिससे जीवन सामान्य हो सके।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।