कोलकाता । अजहर आलम मेमोरियल ट्रस्ट, ने अपनी स्थापना के अवसर पर घोषणा की थी कि यह हर वर्ष किसी एक रंगमंचीय व्यक्तित्व को अज़हर आलम मेमोरियल अवार्ड और एक शोधार्थी को रंगमंच पर शोध करने के लिए *फेलोशिप देगा। बाद में ट्रस्ट के सभी सदस्यों की सलाह पर यूपीएससी/ डब्ल्यूबीएससी की परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप की भी घोषणा की गयी है। ट्रस्ट ने लिटिल थेस्पियन द्वारा आयोजित उत्सव जश्न ए अजहर में गत 18 फरवरी 2022 को बंगाल के प्रसिद्ध रंगमंच व्यक्तित्व श्री रुद्रप्रसाद सेनगुप्ता को प्रथम अज़हर आलम मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया। अब एएएमटी की कमेटी ने प्राप्त आवेदनों के आधार पर 2022-2023 के लिए निम्नलिखित का चयन किया है – पार्वती रघुनंदन को पहला अज़हर आलम मेमोरियल फेलोशिप (विषय : इक्कीसवीं सदी के नाटककार और अज़हर आलम) और तान्या चतुर्वेदी को पहला अज़हर आलम मेमोरियल स्कॉलरशिप।