कोलकाता : हेरिटेज लॉ कॉलेज, कोलकाता ने पहला मूट कोर्ट कम्प्टीशन वर्चुअल माध्यम पर आयोजित किया। यह मूट कोर्ट देश के पूर्व अटार्नी जनरल पद्मविभूषण सोली जहाँगीर सोराबजी की स्मृति में आय़ोजित किया गया। प्रतियोगिता को क्रिमिनल और कॉरपोरेट लॉ के जानकार अधिवक्ता सब्यसाची बनर्जी ने सम्बोधित किया। प्रतियोगिता का विषय था ‘अग्रिम जमानत के मामले में और आपराधिक अभियोजन को रद्द करने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत उच्च न्यायालय की अंतर्निहित शक्ति से सम्बन्धित था। विद्यार्थियों को अदालतों की कार्यवाही से जुड़े व्यावहारिक मसलों की जानकारी मिली। प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। हेरिटेज लॉ कॉलेज, कोलकाता के प्रिंसिपल प्रो. डॉ. एस. एस, चटर्जी ने इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए सीखने वाला अनुभव बताया।