हिन्दी दिवस के अवसर पर पुस्तकालय का उद्घाटन

भाटपाड़ा । हिंदी दिवस के अवसर पर कांकिनाड़ा ज्योति फाउंडेशन द्वारा ‘निःशुल्क लाइब्रेरी’ का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर हिंदी दिवस का पालन किया गया और बर्ष 2023 में बैरकपुर शिल्पांचल से एसएससी जी.डी.  में चयनित लगभग 300 फौजियों को ‘जय जवान प्रतिभा सम्मान- 2023’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर वैजनाथ साव, मनीषा गुप्ता, नागेंद्र पण्डित, कोमल साव, आदित्य तिवारी, आशुतोष राउत और संजना जायसवाल ने काव्य पाठ किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष कुमार घोष, डॉ संजय जायसवाल, ख्वाजा अहमद हुसैन, एस. के. अग्रवाल, जगतदल विधायक सोमनाथ श्याम, गोपाल राउत, आतिफ़ जलीस, अब्दुल वदूद अंसारी, तरुण साव, उत्तम कुमार, डॉ मंटू साव, कार्तिक साव, देव प्रसाद सरकार और अन्य सम्मानीय शिक्षकगण उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के सचिव प्रियांगु पाण्डेय ने कहा कि बैरकपुर शिल्पांचल को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है। धन्यवाद ज्ञापन बांकेलाल यादव ने दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *