कोलकाता : हिन्दी के अध्यापकों के लिए नेशनल टेस्टिंग सर्विस – इंडिया, मैसूर की तरफ से 5 दिनों की एक ऑनलाइन कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यशाला 7 सितम्बर से आरम्भ होगी और 11 सितम्बर तक चलेगी। कार्यशाला गूगल मीट पर होगी। इस 5 दिवसीय कार्यशाला का मुख्य विषय परीक्षण और मूल्यांकन है। इस कार्यशाला में उच्च माध्यमिक, माध्यमिक, पीयूसी के अध्यापक के अतिरिक्त हिन्दी भाषा, साहित्य व भाषा विज्ञान से जुड़े शिक्षक भाग ले सकेंगे। कार्यशाला में भाग लेने के लिए आप ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं