‘स्वीटी-हनी’ कहे जाने से इंद्रा नूई को है नफरत

न्यूयॉर्क. पेप्सिको की सीईओ इंद्रा नूई ने वर्कप्लेस और सोसाइटी में महिलाओं से समान बर्ताव किए जाने की मांग की है। भारतीय मूल की नूई ने कहा कि उन्हें ‘स्वीटी’ या ‘हनी’ जैसे शब्दों से नफरत है। महिलाओं को ऐसे नामों से न बुलाकर उन्हें इज्जत देनी चाहिए। समान बर्ताव को लेकर इंद्रा ने और क्या कहा…
– न्यूयॉर्क में वुमन इन द वर्ल्ड समिट में उन्होंने कहा, ”हमें अभी भी समान बर्ताव किए जाने का इंतजार है।”

– ”जब भी मुझे स्वीटी या हनी कहा जाता है, बहुत बुरा लगता है। हमें स्वीटी, हनी, बेब कहने के बजाय एग्जीक्यूटिव की तरह ट्रीट किया जाना चाहिए। महिलाओं को इस तरह से बुलाने का तरीका बदला जाना चाहिए।”
– “बहुत सालों से महिलाएं ‘रेवोल्यूशन मोड’ में रही हैं। अब वे ब्वॉयज क्लब में दाखिल हो चुकी हैं और समान सैलरी की मांग कर रही हैं।”
– ”महिलाएं अपनी डिग्री, स्कूलों-कॉलेजों में अच्छे ग्रेड के बदले वर्कप्लेस में अपनी जगह बना रही हैं। पुरुष साथियों को इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है।”
– ”हम अपनी मेहनत से ऑफिस में जगह बना रहे हैं, लेकिन हमें अभी भी समान पेमेंट की जरूरत है। हमें इसके लिए अभी भी लड़ाई करनी पड़ रही है।”

महिलाएं नहीं कर रही हैं महिलाओं की मदद
– हालांकि, नूई ने कहा कि वर्कप्लेस पर महिलाएं ही महिलाओं की मदद नहीं कर रही हैं।
– ”यह एक बड़ा मुद्दा है जिसके बारे में हमें बात करनी चाहिए। मैं नहीं समझती हूं कि वर्कप्लेस पर महिलाएं महिलाओं की पूरी मदद करती हैं।”
– ”आज हम जितना भी कर रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा मदद करने की जरूरत है।”

वर्ल्ड की मोस्ट पावरफुल वुमन में हैं शुमार

– इंद्रा की गिनती दुनिया की सबसे पावरफुल वुमन में होती है।

– वे पेप्सिको की सीईओ बनने के पहले जॉनसन एंड जॉनसन, मोटोरोला जैसी कंपनियों में काम कर चुकी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *