कोलकाता : स्ट्राइड्स एंड कम्पनी ने फेविपिरावीर एन्टीवायरल टैबलेट्स विकसित कर उसका उत्पादन शुरू कर दिया है। यह उत्पाद जापान की कम्पनी टोएमा केमिकल एविजेन का जेनेरिक संस्करण है। इस एंटीवायरल दवा का आविष्कार आरम्भ में इन्फ्लूएन्जा के उपचार के लिए हुआ था। नोवल कोरोना वायरस यानी कोविड -19 के फैलने के बाद चीन समेत कई अन्य देशों में इस पर अध्ययन हुआ और इसके सकारात्मक परिणाम निकले। इसको लेने के बाद कोविड -19 की अवधि घटी और मरीजों के फेफड़ों की स्थिति सुधरी। स्ट्राइड्स ने 400 एम जी और 200 एम जी की क्षमता वाले फेविपिरावीर एन्टीवायरल टैबलेट्स का उत्पादन किया है। स्ट्राइड्स के सीईओ तथा प्रबन्ध निदेशक डॉ. आर. अनन्तनारायणन के मुताबिक स्ट्राइड्स दवा को विकसित और व्यावसायिक तौर पर बाजार में उतारने वाली पहली भारतीय कम्पनी है। इन टैबलेट्स का उत्पादन बंगलुरू स्थित फ्लैगशिप फेसिलिटी में हो रहा है। इस इकाई में 6 बिलियन यूनिट्स सॉलिड ओरल का उत्पादन हो रहा है। स्ट्राइड्स ने इसकी आपूर्ति के लिए भारतीय एपीआई निर्माता से हाथ मिलाया है।