कोलकाता । सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल में हाल ही में मैजिकल मार्च 3.0 आयोजित किया गया । इसके तहत नर्सरी से पाँचवीं कक्षा की छात्राओं के लिए कई कार्यशालाएं आयोजित की गयीं । सबसे पहले मस्क्यूरेड नामक दो दिवसीय कला कार्यशाला आयोजित की गयी । बच्चों ने चेरियल मास्क बनाना सीखा और रंगारंग कलाकृतियाँ बनायीं । इसके बाद पाँचवीं कक्षा की छात्राओं के लिए नोट्स एंड रिदम् नाम संगीत सम्बन्धित कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें कौस्तुभ बनर्जी ने एकापेला सिखाया और बच्चों ने बगैर किसी वाद्य यंत्र के गीत गाने का आनन्द लिया । रेशमी बोस ने रंगमंच से सम्बन्धित प्रशिक्षण तीसरी कक्षा की छात्राओं को थियरेटिक्स नामक कार्यशाला में दिया जबकि जिमनास्ट अनामिका चौधरी ने रिदमिक योग में दूसरी, चौथी एवं पाँचवीं कक्षा की छात्राओं उनकी सुरक्षा के गुर सिखाए । क्राफ्टी क्ले कार्यशाला में पहली कक्षा की छात्राओं ने मिट्टी से कई चीजें बनानी सीखीं । नर्सरी एवं केजी की छात्राओं के लिए किडी जुम्बा भी आयोजित किया गया ।