कोलकाता : सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल में विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया गया। गत 2 दिसम्बर को स्कूल की छात्राओं ने अपने दादा – दादी, नाना – नानी को कम्प्यूटर के बारे में मूल जानकारी दी और डिजिटल दुनिया से उनको अवगत करवाया। पहली, दूसरी और तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने इन बुजुर्गों को ग्रीटिंग कार्ड डिजाइन करना सिखाया तो दूसरी ओर चौथी – पाँचवीं कक्षा की छात्राओं ने उनको इंटरनेट का इस्तेमाल करना, ई मेल लिखना, यू ट्यूब का उपयोग करना सिखाया। दोनों ने इस गतिविधि का आनन्द उठाया।