कोलकाता । सुरेंद्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता के हिंदी विभाग द्वारा ‘राजभाषा हिंदी’ विषय पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जाफर अली अखान ने हिंदी भाषा और उसकी विविधता पर अपने विचार रखे। स्वागत वक्तव्य देते अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डॉ. सोभिक दत्ता ने हिंदी को देश की एकता का प्रतीक बताते हुए इसके महत्वपूर्ण पक्षों को उजागर किया।ससंगोष्ठी में अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित उमेशचन्द्र कॉलेज के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.कमल कुमार ने हिंदी की संवैधानिक स्थिति एवं हिंदी के वृहत्तर क्षेत्र पर प्रकाश डालते हुए हिंदी भाषा को जमीनी स्तर पर विकसित करने की बात कही। संगोष्ठी का संयोजन और संचालन विभागाध्यक्ष दिव्या प्रसाद ने किया। इस अवसर पर छात्रों के अलावा हिंदी, बांग्ला, संस्कृत, अंग्रेजी, इतिहास, वाणिज्य और राजनीतिक विज्ञान के प्राध्यापक भी उपस्थित रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में विभाग के शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।