कोलकाता : सीबीएसई की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में बिड़ला हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। परीक्षा में कुल 181 विद्यार्थी बैठे थे और परीक्षाफल 87.49 प्रतिशत रहा। स्कूल में अव्वल रहने वाले सर्वो सरकार को 99 प्रतिशत यानी 495 अंक मिले। दूसरे स्थान पर 490 (98 प्रतिशत) अंक पाकर अर्थव चौधरी रहा। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 487 (97.4 प्रतिशत) अंक पाकर माहिर जैन और आनन्द शर्मा ने जगह बनायी। चौथे स्थान पप 486 (97.2 प्रतिशत) अंक पाकर यश अग्रवाल रहा।
सभी 181 परीक्षार्थियों को प्रथम श्रेणी मिली। 21 विद्यार्थियों को 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक मिले। वहीं 88 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक मिले। 150 विद्यार्थियों को 80 प्रतिशत और उससे अधिक अंक मिले। 178 विद्यार्थियों को 70 प्रतिशत और उससे अधिक अंक मिले। 5 विद्यार्थियों को गणित में, 7 विद्यार्थियों को सोशल साइंस में शत प्रतिशत अंक मिले।