बस्त्तर : छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों में जुटी रहनेवाली सीआरपीएफ ने बस्तर क्षेत्र के सुदूर जंगल के इलाकों में रहने वाले लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए एक बाइक एम्बुलेंस की पहल की है। सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों के साथ मेडिकल टीमें मोटरसाइकिलों में सवाल होकर बीजापुर जिले के लगभग 70 गांवों में बीमार और घायलों की मदद करती हैं, जिसकी सीमा दंतेवाड़ा से सटी हुई है और वह तेलंगाना और महाराष्ट्र के साथ भी अपनी सीमा साझा करता है।
सीआरपीएफ के 85 वें बटालियन के कमांडेंट सुधीर कुमार ने कहा, “हमें कुछ साल पहले नक्सल विरोधी गश्ती और अभियान के लिए यह मोटरबाइक मिले थे क्योंकि उग्रवादियों के लिए चार पहिया वाहन को निशाना बनाना आसान था। फिर हमने सोचा कि इन दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल स्थानीय बीमार लोगों की मदद के लिए क्यों नहीं किया जाए?” स्थानीय लोगों को मेडिकल मदद पहुंचा रही सीआरपीएफ की यह बटालियन बीजापुर में तैनात है।