सही सलवार कमीज के चयन से लुक को बनाएं शानदार

 

हम सभी को सलवार कमीज़ की फेमिनिन फील बेहद पसंद है. ऑफिस से लेकर शादी तक, हर मौके के लिए कुछ ना कुछ ज़रूर है. सही तरह की सलवार कमीज़ आपके लिए कमाल कर सकती है, अगर आप अपने शेप या फिगर को लेकर कॉन्शस हैं तो. तो ये समझना कि किस रह की सलवार कमीज़ आपको सूट करती है, ये जानना बेहद ज़रूरी है. सही तरह की सलवार कमीज़, आपकी शख्सियत को दिखाती है और या तो इसे निखार सकती है।. कुछ नियमों का पालन करें, सेफ रहें और कमाल दिखें।straight-cut-ladies-suit-810548

सही फिटिंग – अगर आपका शरीर भारी है, तो लंबी स्लीव्ज़ पहनें. आप लोअर्स और सलवार में वर्टिकल प्रिंट्स, फ्लोरल्स और गहरे रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. बंद गले वाले कुर्तों या कमीज़ को चूड़ीदार के साथ ट्राय करें और पाएं स्लिमर लुक. पर ध्यान रखें कि बहुत ज़्यादा टाइट सलवार कमीज़ ना पहनें, ये आपकी मुश्किल को और बढ़ाएगा. फ्रिल्स और ऐसे ही दूसरे बेवजह के एंबेलिशमेंट्स अवॉएड करें, खासकर की पेट और स्लिट्स के पास वाली जगहों पर जो आपके प्रॉब्लम एरियाज़ की ओर लोगों का ध्यान खींचेंगे. दुबली-पतली लड़कियां पटियाला और पलाज़ोज़ जैसे लूज़ फिटिंग वाले लोअर्स पहन सकती हैं. आप इन्हें शॉर्ट कुर्तियों या स्ट्रेट लंबे कुर्तों के साथ पहन सकती हैं।1-beautiful-Net-Crepe-anarkali-dress-for-women

सलवार भी हो सही – लंबी और आवरग्लास फिगर वाली औरतों पर पटियाला सलवार अच्छी लगेगी. एक और अच्छा ऑप्शन होगा धोती स्टाइल सलवार या धोती पैंट्स, जो ढीले और हवादार होते हैं और फिटेड कमीज़ के साथ कमाल लगते हैं. छोटी और दुबली-पतली लड़कियों को कॉलर्ड कमीज़ के साथ चूड़ीदार सलवार ट्राय करनी चाहिए. आजकल ट्रेड में पैरलल सलवार, अपनी वर्सटैलिटी के लिए पसंद किए जा रहे हैं और भारी और दुबली-पतली सड़कियां दोनों ही इन्हें पहन सकती हैं. अगर आप छोटी हैं तो पटियाला, धोती सलवार और पैरलल सलवार अवॉएड करें.anarkali-suits-for-party-wear

फैब्रिक – अगर आप प्लस-साइज़्ड हैं, तो आपके लिए सॉफ्ट सिल्क, क्रेप, सॉफ्ट कॉटन, लिनेन और जॉर्जेट जैसे फैब्रिक्स सही रहेंगे, जो आपकी बॉडी से थोड़ा चिपकते हैं और देते हैं एक सही लुक. हालांकि polyester और शिफॉन जैसे फैब्रिक्स ना चुनें क्योंकि ये झूलते हैं और आपको और भारी दिखाते हैं. स्ट्रेचेबल फैब्रिक्स जैसे कि स्पैंडेक्स, जर्सी और लायक्रा भी सही नहीं रहेंगे क्योंकि ये आपकी बॉडी से चिपक कर आपके प्रॉबलम एरीयाज़ को हाइलाइट करेंगे. स्लिम विमिन के लिए रॉ सिल्क, जूट, थिक कॉटन और स्पैंडेक्स ब्लेंड कॉटन जैसे फैब्रिक्स सही रहेंगे. ये आपके फिगर में वॉल्यूम ऐड करने में मदद करेंगे. शिफॉन और पॉलिएस्टर भी इस तरह की बॉडी टाइप के लिए सूटेबल रहेंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *