सचिन ने लॉन्च किया अपना फैशन ब्रांड

मुंबई.पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के फैशन ब्रांड का पहला आउटलेट हाल ही में लॉंच हुआ। इस मौके पर सचिन ने रैम्पवॉक भी किया। TrueBlue सचिन की फैशन लाइन है। ये सचिन का अरविंद फैशन ब्रांड के साथ ज्वाइंट वेंचर है। सचिन ने इस वेंचर के लिए मार्च 2016 में डील की थी। फिलहाल मुंबई में पहला स्टोर खोला गया है।

अगले पांच सालों में कंपनी का टारगेट बिजनेस को 200 करोड़ तक पहुंचाने का है।

इसके लिए उनकी प्लानिंग देशभर में 25 से 30 स्टोर खोलने की है।

सचिन यहां रैम्पवॉक में शर्ट-पैन्ट के साथ बंद गले की कोटी पहनकर उतरे थे।

सचिन के अनुसार उनकी इस क्लोदिंग लाइन में इंडियन टच के साथ मॉडर्न लुक मिलेगा।

इसमें सचिन की पसंद के 300 स्टाइल हैं जिसकी कीमत 1199 से शुरू है।

शो की होस्ट एक्ट्रेस और एंकर मंदिरा बेदी रहीं।

गौरतलब है कि नवंबर, 2013 में क्रिकेटर से रिटायरमेंट के बाद से ही सचिन ने कई तरह के बिजनेस में इनवेस्ट किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *