शुभजिता युवा प्रतिभा सम्मान – प्रतियोगिता – टिप्पणी लेखन

 

नाम:- निक्की कुमारी साव ,

शिक्षण संस्थान:- रुचि:- कविताएँ पढ़ना और लिखना

हावड़ा शिवपुर आम्बिका हिन्दी हाई स्कूल ,

 

शरत चन्द्र बोस

शरत चन्द बोस का जन्म 6 सितम्बर 1889 में कलकत्ता में हुआ था! उनके पिता का नाम जानकी नाथ बोस तथा माता के नाम प्रभावती था ! शरत चन्द बोस सुभाष चंद्र बोस के बड़े भाई थे! शरत चन्द बोस की पढ़ाई कटक तथा कलकत्ता में हुई थी। उन्होंने इंग्लैंड से कानून की शिक्षा प्राप्त की और घर लौटे !

कलकत्ता के हाईकोर्ट से उन्होंने ने अपनी वकालत शुरू कर दिए! शरत की वकालत दिन पर दिन तरक्की होने लगी एवं वो आगे बढ़ने लगे! !
शरत चन्द ने सी . आर. दास के निर्देश में अपने कॅरियर की शुरुआत की!
यह एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे अहिंसा में विश्वास रखने के बावजूद शरत चन्द की कांतिकारियों के प्रति सहानुभूति थी। वे बंगाल विधानसभा में संसदीय पार्टी के नेता थे। शरत चन्द बोस वे बंगाल विभाजन के विरोध में थे, वे बंगाल भारत और पाकिस्तान दौनो से अलग राज्य बनाना चाहते थे, किन्तु वे असफल रहे!

मृत्यु:– शरत चन्द बोस की मृत्यु 12 फरबरी 1950 को कोलकाता मे पश्चिम बंगाल में हुई !!!

priti- shaw

3 thoughts on “शुभजिता युवा प्रतिभा सम्मान – प्रतियोगिता – टिप्पणी लेखन

Comments are closed.