शिव खेड़ा बने आरटीआई और एलडीआई के ब्रांड एम्बेस्डर

प्रख्यात वक्ता तथा कार्यकर्ता शिव खेड़ा अब राउंड टेबल इंडिया (आरटीआई) और लेडीज सर्कल इंडिया (एलडीआई) के ब्रांड अम्बैस्डर बन गए हैं। हाल ही में महानगर में इस साझेदारी की घोषणा की गयी। शिव खेड़ा ने इस दायित्व के मिलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि संस्था का संदेश वह अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएंगे।

Mr. Shiv Khera at the Press Conference for announcement of Brand Ambassador of global movement of Round Table India & Ladies Circle India_10

इस मौके पर आरटीआई के प्रेसिडेंट दीपक मांडा, एरिया 4 के चेयरमैन हरमीत सिंह सेठी, संदीप हरभजनका, सीपीआरटी 34 के चेयरमैन गिरीश टिकमानी, सीपीएलसी 46 के चेयरपर्सन दमनदीप सेठी, राष्ट्रीय सचिव क्रिस्टोफर, एरिया 4 की चेयरपर्सन श्वेता पोद्दार भी उपस्थित थीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *