कोलकाताः वाराणसी में दो दिवसीय विश्व भोजपुरी सम्मेलन का समापन भोजपुरी को आठवीं सूची में शामिल करने की आवश्यकता पर जोर देने के साथ सोमवार को हुआ। बड़ालालपुर स्थित जीवनदीप शिक्षण समूह के परिसर 22 राज्यों से आये विशिष्ट लोगों ने भोजपुरी भाषा पर अपने विचार रखे और भोजपुरी के अस्तित्व को बचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर फिजी के भारत में राजदूत निलेश रोहित कुमार, महात्मा गांधी विद्यापीठ, वाराणसी के कुलपति पीएन सिंह, बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय एवं विश्व भोजपुरी सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अशोक सिंह ने संयुक्त रूप से किया । समारोह में भोजपुरी गायन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कोलकाता की प्रख्यात गायिका प्रतिभा सिंह को सम्मानित किया गया। उन्होंने समारोह में अपने गीतों के गायन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।