महिला दिवस पर बेटी के लिए

 

geeta dubey

 

 

 

 

 

 

 

 

  • डॉ. गीता दूबे

ओ मेरी प्यारी बिटिया

ओ मेरी सोन चिरैया

आज महिला दिवस पर

चारों ओर गूंज रहे हैं नारे

रोशनी और आनंद के फौव्वारे

पट गया हैबाजार कीमती उपहारों से

आह्लादित हैं महिलाएं इन कारबारों से

पर तुम न समझना इसे अपनी सफलता

मेरी रानी यह नहीं है वह रास्ता

जिस पर चलकर पाओगी अपनी मंजिल

इन चोंचलों से कुछ भी न होगा हासिल।

ओ मेरी नन्हीं परी

ओ मेरी प्यारी कली

यह सब तमाशा है

बस घड़ी दो घड़ी।

ध्यान सेदेखो मेरी बिटिया

कल जिन लड़कियों/ औरतों ने

रखा था व्रत शिवरात्रि का

अच्छा वर पाने की कामना से

परिवार कल्याण की भावना से

और सोलह श्रृंगार कर

खिंचवाकर तस्वीरें

आकर्षक भंगिमा में

अपने – अपने देवताओं के साथ

हुलसते हुए बांटा था

सोशल मीडिया में गर्व के साथ।

आज वे ही सारी स्त्रियां

निकल पड़ी हैं

हाथों में मशाल लेकर

सड़कों और चौराहों पर,

गरज रही हैं मंचों पर।

लादी जा रही हैं फूल मालाओं से

बहलाई जा रही हैं अभिनंदन पत्रों से।

गर्वित हैं आज जो अपने साफल्य पर

कल फिर से ढकेल दी जाएंगी

अपने अपने घरों में,

दहलीज की सीमा के अंदर

जहाँ अपनी अपनी खिड़कियों से

अपने हिस्से का आकाश निहारती

अपनी सिसकियों को हृदय में दबाती

सारे तीज त्योहार खुशी खुशी मनाती

पति ,बेटे और परिवार की मंगल कामना के गीत गाती

बेटियों को कोख में ही दफनाती

इंतजार करेंगी वास्तविक  मुक्ति के दिन का।

ओ मेरी बिटिया

कभी इस छद्म मुक्ति के भुलावे में मत पड़ना,

अपनी आजादी उधार या सौगात में न मांगना।

उसे हासिल करना अपने दम खम से

अपनी ही शर्तों पर।

और अपनेसाथ साथ मुक्त करना

अपनी तमाम सखियों और सखाओं को

क्योंकि मुक्ति का सही आनंद और आस्वाद

अपनी नहीं  सबकी मुक्ति में है।

जहाँ मुक्त विचार और उदार आचार हो,

हर एक के लिए विकास का आधार हो।

जहाँ अर्गलाएं तन की ही नहीं

मन की भी कटकर गिरें

जहाँ हर मनु और मानवी को

अपने सपनों का घर मिले।

निर्भया, नयना और सोनी को न्याय मिले,

सत्ता का सुख और पद का आनंद ही नहीं

असहमति के लिए जगह और निर्णय का अधिकार मिले।

(कवियत्री स्कॉटिश चर्च कॉलेज की हिन्दी विभागाध्यक्ष हैं)

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।

One thought on “महिला दिवस पर बेटी के लिए

Comments are closed.