महानगर की कुकरी वर्कशॉप में पहुँचे शेफ संजीव कपूर

हाल ही में प्रख्यात शेफ संजीव कपूर कोलकाता पहुँचे। वे मीडिया कनेक्ट द्वारा आयोजित कुकरी वर्कशॉप में पहुँचे थे जहाँ उन्होंने लोगों को कई तरह के व्यंजनों की विधि सिखायी। इस कार्यशाला में उन्होंने लोगों को प्रैक्टिकल डेमो और संजीव कपूर को खाना बनाते देखने का मौका मिला।

Mr. Sanjeev Kapoor teaching the participants at cookery workshop by Sanjeev Kapoor organized by Media Connect_1

इस वर्कशॉप की खासियत शाकाहारी व्यंजन विधियों में थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। कार्यशाला में सलाद से लेकर चीज केक से लेकर कई तरह की सब्जियाँ बनाना संजीव कपूर ने सिखाया। मीडिया कनेक्ट के सह प्रमुख अंकित अग्रवाल तथा प्रेरणा कोठारी ने लोगों के उत्साह पर खुशी जतायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *