भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए खुलेगी पहली मॉडलिंग एजेंसी

भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए मॉडलिंग एजेंसी खुलने जा रही है। यह देश की पहली ऐसी मॉडलिंग एजेंसी भी होगी। यह आइडिया दिल्ली की ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता रुद्राणी क्षेत्री का है। उनका कहना है कि उन्होंने बहुत सारी खूबसूरत ट्रांसजेंडर को निराशा में बदसूरती का अहसास करते देखा है।

उन्होंने बताया, ‘मैं भी उनमें से एक थी और जब मैं जवान थी तो मेरे पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था। हम चाहते हैं कि हम समाज की मुख्यधारा में शामिल हों और वे सारे काम कर सकें जो दूसरे सामान्य लोग करते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि मॉडलिंग एजेंसी के खुलने से युवा ट्रांसजेंडर अपने सपनों को पूरा कर पाएंगे।’

गौरतलब है कि भारत में ‘एलजीबीटी’ समुदाय अभी भी अपने मानवाधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही है। ऐसे में रुद्राणी क्षेत्री का यह कदम ट्रांसजेंडर समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण शुरुआत है। छेत्री ‘मित्र’ ट्रस्ट की संस्थापक हैं जो शहर के लेस्बियन, गे, बाईसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए काम करती हैं।

इस एजेंसी का लक्ष्य शीर्ष के पांच ट्रांसजेंडर मॉडल्स का चुनाव कर उन्हें मुख्यधारा की मीडिया में काम दिलवाना है। इसके लिए वे पूरे भारत में ऑडिशन आयोजित करेंगे। इसके लिए उन्होंने फैशन स्टाइलिस्ट और फोटोग्राफर रिशी राज से हाथ मिलाया है। वे-इन मॉडल्स को प्रमुख फैशन पत्रिकाओं में काम दिलवाएंगे।

इस रविवार को नई दिल्ली में वे वॉक इन ऑडिशन आयोजित कर रहे हैं और इसमें चुनी हुई मॉडल्स का फोटो शूट किया जाएगा। राज ने बताया, ‘मैं इस फोटोशूट में ट्रांसजेंडर समुदाय के प्राकृतिक उभयलिंगी सुंदरता को उभारने और उन्हें बढ़ाने की कोशिश करूंगा।’ इस उद्यम के लिए बिटगिविंग ऑनलाइन प्लेटफार्म पर एक क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया गया है।

छेत्री ने बताया, ‘हम इस उद्यम के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं। ताकि हम अपने समुदाय के साथ काम कर सकें। हम पिछले आठ महीने से अपने कर्मियों को वेतन नहीं दे पा रहे हैं।’ हाल ही मेंउच्चतम न्यायालय द्वारा समलैंगिकता के मामले को बड़ी पीठ के हवाले करने के फैसले का एलजीबीटी समुदाय ने स्वागत किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *