लखनऊ के इकाना में खेले जाएंगे 8 मैच
नयी दिल्ली : भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीकी महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। कप्तान डेन वान निएकर्क और क्लो ट्रीयोन की गैरमौजूदगी में सुने लूस साउथ अफ्रीकीटीम की कप्तानी करेंगी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने इसकी पुष्टि की। 7 मार्च से दौरे की शुरुआत होगी। लखनऊ में ही सभी 8 मैच खेले जाएंगे। दक्षिण अफ्रीकी वुमन्स टीम शनिवार को ही भारत पहुंच गई थी। फिलहाल टीम 6 दिन के क्वारैंटाइन में है। इसके बाद उन्हें 2 दिन ट्रेनिंग का मौका दिया जाएगा। 18 सदस्यीय अफ्रीकी टीम में उन सभी खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ टीम का हिस्सा थी।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे 8 मैच
वान निएकर्क और क्लो उस दौरे पर भी टीम का हिस्सा नहीं थीं। सुने लूस ने ही पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम की कप्तानी की थी। टीम के कोच हिल्टन मोरेंग ने कहा कि भारत में खेलना हमेशा ही शानदार रहा है। हम इस चैलेंज के लिए तैयार हैं। साउथ अफ्रीकी टीम दौरे पर 5 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी। इकाना स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे।
इससे पहले गत शनिवार को वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान किया गया था। वनडे की कप्तान मिताली राज और टी-20 टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गयी।
क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक, दोनों टीम को 5 दिन क्वारैंटाइन रखा जाएगा। इस दौरान 2 कोरोना टेस्ट होंगे। मेहमान टीम क्वारैंटाइन के बाद 5 मार्च से 2 दिन प्रैक्टिस कर सकेगी। मैच के दौरान स्टेडियम की क्षमता के 40-50% दर्शकों को प्रवेश मिल सकता है।
दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम
सुने लूस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनिम इस्माइल, लौरा वोल्वार्ट, त्रिशा शेट्टी, सिनालो जाफ्ता, तस्मिन ब्रित्ज, मैरिजाने कैप, नोनदुमिसो शंगेज, लिजेल ली, एनेक बोश, फाये टुन्निक्लिफ, नोनकुलुलेको लाबा, मिगनोन डु प्रीज, नेडाइन डी क्लर्क, लारा गुडाल और टुमी सेखुखुने।
भारतीय महिला टीम
वनडे टीम: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्ज, पूनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), श्वेता वर्मा (विकेटकीपर), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रत्यूशा, मोनिका पटेल।
टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), नुजहत परवीन (विकेटकीपर) आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी.प्रत्यूशा, सिमरन दिल बहादुर।