कोलकाता : सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन की ओर से प्रेमचंद की 140वीं जयंती के अवसर पर ‘भारत के बारे में प्रेमचंद के स्वप्न ‘विषय पर प.बं वेब निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस प्रतियोगिता में बंगाल में अवस्थित सभी विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने भाग लिया ।कुल 53 प्रतिभागियों ने निबंध लेखन में भाग लिया ।प्रथम पुरस्कार ₹ दो हजार , अनूप कुमार गुप्ता (कल्याणी विश्वविद्यालय ),द्वितीय ₹ डेढ़ हजार ,पूजा कुमारी साव(कलकत्ता विश्वविद्यालय ),तृतीय पुरस्कार ₹ एक हजार संयुक्त रूप से कुसुम वर्मा (कलकत्ता विश्वविद्यालय ) एवं श्रद्धा उपाध्याय (विद्यासागर विश्वविद्यालय )को मिला ।इस प्रतियोगिता का प्रथम विशेष पुरस्कार ऋतु बर्नवाल(काजी नजरुल विश्वविद्यालय ),द्वितीय रूपेश कुमार यादव (विद्यासागर विश्वविद्यालय ),तृतीय दामिनी निशा (वर्दवान विश्वविद्यालय ),चतुर्थ ओम कुमार चौरसिया (विद्यासागर विश्वविद्यालय ) पंचम रसना भदौरिया (कलकत्ता विश्वविद्यालय ), षष्ठम टिवंकल वर्मा (काजी नजरुल ),सप्तम अंजली शर्मा (कल्याणी ),अष्टम अमित कुमार भगत(कूचबिहार पंचानन बर्मा विश्वविद्यालय ),नवम नैना प्रसाद (महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय ),दशम अंकिता पांडेय (कलकत्ता विश्वविद्यालय )को मिला ।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ शंभुनाथ, प्रो विभा कुमारी, डॉ कलावती कुमारी, विनोद यादव, अरूण कुमार प्रसाद, इबरार खान, पूजा गुप्ता, मधु सिंह एवं राहुल गौड़ की प्रमुख भूमिका रही ।संस्था के संयुक्त महासचिव प्रो.संजय जायसवाल ने कहा कि सभी विजयी प्रतिभागियों को नगद राशि ,प्रमाणपत्र एवं उपहार देकर तथा शेष प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।