इंडो – वियतनाम सॉलिडैरिटी कमेटी के सहयोग से सेमिनार एवं छायाचित्र प्रदर्शनी
कोलकाता । भारतीय संग्रहालय, कोलकाता ने इंडो – वियतनाम सॉलिडैरिटी कमेटी के सहयोग से विश्व अन्तरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर एक सेमिनार तथा छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित की गयी । इसके साथ ही आयोजन के माध्यम से वियतनाम के पूर्व राष्ट्रपति हो चिह्न मिन्ह की 133 जयंती का पालन किया गया । भारतीय संग्रहालय के आशुतोष बर्थ सेनिटेनरी हॉल में गत 18 मई को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने किया । यह इस अवसर पर भारत में वियतनाम के राजदूत नूंग्येन थान हाई भी उपस्थित थे । राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने भारत और वियतनाम के सम्बन्धों को मजबूत बनाने पर जोर दिया । वियतनाम को भारत का पुराना मित्र बताते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत आर्थिक, राजनीतिक सम्बन्ध हैं जो और मजबूत होंगे । भारत में वियतनाम के राजदूत नूंग्येन थान्ह हाई ने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक साझीदारी बढ़ी है । वियतनाम में भारतीय संस्कृति को दर्शाने वाली कई धरोहरें हैं जिनका संरक्षण किया जा रहा है। भारतीय पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है । इंडो – वियतनाम सॉलिडैरिटी कमेटी की अध्यक्ष कुसुम जैन ने बताया कि वियतनाम में भारतीय संस्कृति और इतिहास को दर्शाने वाले कई स्थल हैं और यह छायाचित्र प्रदर्शनी उसी को सामने रख रही है । वरिष्ठ साहित्यकार स्व. गीतेश शर्मा ने इसे लेकर काफी काम किया और वियतनाम गये…तस्वीरों में इसी यात्रा को संजोया गया है । स्वागत भाषण भारतीय संग्रहालय, कोलकाता के शिक्षा अधिकारी सायन भट्टाचार्य ने दिया । उद्घाटन सत्र में धन्यवाद ज्ञापन प्रेम कपूर ने दिया । इस एक दिवसीय सेमिनार में कई शिक्षकों, साहित्यकारों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया ।