कोलकाता : भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज के जुबली सभागार में आर जे प्रवीण (सेठिया) रेडियो जॉकी ने एंकरिंग के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार प्रस्तुत किए। रेड एफ एम 93.5 पर उनका कार्यक्रम सोमवार से शनिवार सात से ग्यारह बजे सुबह तो आता ही है साथ ही, आर जे प्रवीण का रेड मुर्गा कार्यक्रम भी बहुत लोकप्रिय है। कोलकाता के जयपुरिया कॉलेज से शिक्षा प्राप्त कर अपने प्रारंभिक जीवन में शॉपर स्टाप और कॉल सेंटर में भी काम किया बाद में रेडियो जॉकी को प्रोफेशनल रूप में अपनाया और उसके कारण ख्याति प्राप्त हुई। सौ से अधिक विद्यार्थियों से प्रवीण ने एंकरिंग के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। ओपनिंग और अंत में बोलने की कला, श्रोताओं का मनोरंजन करना,कार्यक्रम के मध्य में भी किसी के न आने पर कार्यक्रम को संभालना, स्क्रिप्ट बनाना, कहानियाँ तैयार करना आदि बहुत से सृजनात्मक कार्य करने पड़ते हैं। एंकरिंग में आईने के सामने खड़े होकर कई बार अभ्यास करने पड़ते हैं। हिंदी माध्यम विद्यालय से प्रारम्भिक शिक्षा के बाद आर जे प्रवीण ने अंग्रेजी में भी निपुणता प्राप्त की है और आज सोशयल मीडिया, इनस्टाग्राम पर भी एक लोकप्रिय एंकर के रूप में प्रसिद्ध हैं। ग्यारह वर्ष की मेहनत के पश्चात 2017-18-19 में एक के बाद एक आर जे प्रवीण को 37 अवार्ड मिले जो एक रिकार्ड है। रेडियो इंडस्ट्री का आयोजन स्कोप बढ़ता जा रहा है और उसी अनुपात में प्रतियोगिताओं और चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है। दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तर सेशन में अपने कई प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर प्राप्त हुआ। रेडियो जॉकी के लिए आत्मविश्वास, सकारात्मकता और सृजनात्मकता एंकरिंग के महत्वपूर्ण पक्ष हैं। 28 अप्रैल, 2020 में इन्स्टाग्राम आरंभ हुआ था जिसमें आरजे प्रवीण पटल को बीस लाख से अधिक दर्शकों ने सराहा जो पहले स्थान पर है। इस कार्यक्रम में प्रो दिव्या उदेशी, डॉ वसुंधरा मिश्र और कॉलेज के शिक्षकों की उपस्थिति रही। भवानीपुर कॉलेज के मैनेजमेंट की ओर से सोहिला भाटिया ने आर जे प्रवीण को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।