कोलकाता । भवानीपुर एडुकेशन सोसाइटी कॉलेज की स्थापना 1966 में हुई थी जिसमें तत्कालीन प्रिन्सिपल डॉ नलिन पटेल जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। भवानीपुर स्कूल और कॉलेज के बाद अब भवानीपुर ग्लोबल युनिवर्सिटी बन गया है इस महनीय कार्य में जिन पदाधिकारी एवं ट्रस्टीज का महत्वपूर्ण योगदान रहा उन्हें सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में भवानीपुर गुजराती सोसाइटी, भवानीपुर गुजराती स्कूल, भवानीपुर एडुकेशन सोसाइटी कॉलेज, बीकॉम, बीए, बीएससी, बीबीए, एम कॉम, सिक्युरिटी, एडमिनिस्ट्रेशन, कॉलेज के एच आर, एनसीसी आदि विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुखों की उपस्थिति रही। कॉलेज की वर्तमान प्रबंधकीय समिति ने शिक्षा के क्षेत्र में उनकी दूरदर्शिता को विस्तार दिया और दिसंबर 2024 में भवानीपुर ग्लोबल युनिवर्सिटी के रूप में एक नया कदम रखा है । अपने वक्तव्य में कॉलेज के उपाध्यक्ष श्री मिराज डी शाह ने कहा कि अब अॉटोनोमस युनिवर्सिटी के रूप में हम शैक्षणिक संस्थान का कार्य कर सकेंगे । इसके लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को भी अपडेट रहने की आवश्यकता है। वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को साथ लेकर चलना होगा तभी हमारे विद्यार्थी समय के साथ चल सकेंगे। मिराज शाह ने शिक्षा के क्षेत्र में आनेवाले पचास वर्ष के भविष्य पर अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की ओर से मैनेजमेंट के समस्त पदाधिकारियों को सम्मान देने के लिए किया गया। रेक्टर और डीन प्रो दिलीप शाह ने अपने वक्तव्य में कहा कि भवानीपुर ग्लोबल युनिवर्सिटी की परिकल्पना को साकार रूप देने में कॉलेज के उपाध्यक्ष श्री मिराज डी शाह का महत्वपूर्ण योगदान है, जिनको सम्मानित कर हम गर्व का अनुभव कर रहे हैं। अध्यक्ष श्री रजनीकांत दानी, सचिव श्री प्रदीप सेठ, नलिनी पारेख, रेणुका भट्ट, श्रीमती शिवानी डी शाह और कॉलेज के सभी पदाधिकारी और ट्रस्टीज की उपस्थिति रही जिनका सहयोग और मार्गदर्शन भवानीपुर एडुकेशन सोसाइटी को उत्तरोत्तर आगे बढ़ा रहा है। संचालन किया प्रो उर्वी शुक्ला ने और संयोजन वाइस प्रिंसिपल प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी का रहा। डॉ वसुंधरा मिश्र ने बताया कि कॉन्सेप्ट हॉल में सम्मान समारोह का उद्घाटन मिराज डी शाह, रजनीकांत दानी, डीन और रेक्टर प्रो दिलीप शाह तथा उपस्थित प्रमुख पदाधिकारीगण ने दीप प्रज्वलित कर किया। सभी प्रमुख सपत्नीक पधारे थे। जुबली सभागार में सुस्वादु भोजन की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर हुए शास्त्रीय नृत्य और संगीत ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
……….
फूल फगुआ कार्यक्रम में गैर शैक्षणिक कर्मचारी सम्मानित
कोलकाता । भवानीपुर एडुकेशन सोसाइटी कॉलेज में आयोजित फागुन 2025 कार्यक्रम में कॉलेज के गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को उनके अकथ परिश्रम के लिए सम्मानित किया गया। रेक्टर और डीन प्रो दिलीप शाह द्वारा यह परंपरा को पिछले सात आठ से आरंभ की गई है जो सभी को प्रोत्साहित करती है। विद्यार्थियों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें फागुन के कई गीतों का आनंद लिया गया। सभी कर्मचारियों के चंदन और गुलाल का टीका लगाया गया। सर्वप्रथम टीआईसी डॉ शुभव्रत गांगुली जी ने 44 वर्ष से कार्य कर रहे श्री हरी सिंह जी को उपहार देकर सम्मानित किया। 85 वर्ष की आयु में अभी भी वे कॉलेज में कार्य कर रहे हैं।एकाउंट्स विभाग, कम्प्युटर विभाग, प्रशासनिक व्यवस्था विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिक्युरिटी विभाग, एच आर, कन्सट्रकशन विभाग, लिफ्ट कर्मचारी, पुस्तकालय विभाग आदि सभी विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया । रेक्टर और डीन प्रो दिलीप शाह ने फूलों से सभी कर्मचारियों का स्वागत किया।संयोजन वाइस प्रिंसिपल प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी का रहा। डॉ वसुंधरा मिश्र ने बताया कि सभी ने ठंडई पीने का आनंद लिया और नाश्ते के डिब्बे वितरित किए गए और उपहार स्वरूप बैग दिया गया।