बेहद काम के हैं ये किफायती होममेड बैैग्स

यह सही है कि दफ्तर हो या कोई पार्टी मंहगे बैग्स हम अधिकतर इस्तेमाल करते हैं मगर यह भी लगता है कि कुछ अलग तो होना चाहिए। कई बार लेदर बैग्स का वजन ज्यादा हो जाता है तो हम चाहकर भी आराम से नहीं रह पाते। अगर कुछ ऐसा हो कि वह जेब औऱमूड दोनों को हल्का रखे तो शायद इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। हम आपके लिए पेश कर रहे हैं आदि होममेड बैक्स के दिलचस्प औऱ रंगारंग कलेक्शन जिन्हें आप कहीं भी औऱ कैसे भी कैरी कर सकती हैं औऱ ये आपके बजट  में भी फिट बैठने वाले हैं।

आप किसी पार्टीी में जा रहे हैं तो  यह बैग आपको पसद आ सकता हैै।

 

u
सहेलियों के साथ मस्ती करननी हो या शॉपिंग, ये प्रिंटेड बैग आपको कूल लुक देगा
u
किसी भी इंडियय वेयर, कुरतीी या जींस के साथ यह बैैग बहुत फबैगा
u
u

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *